Hindi News

indianarrative

Telangana: कोरोना का दूसरी लहर की चपेट में ज्यादा आ रही महिलाएं, पिछले साल की तुलना में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

photo courtsey Google

कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। बच्चे हो या बूढ़े, पुरुष हो या महिलाएं कोरोना सभी के अपनी चपेट में ले रहा है। पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर ने महिलाओं को अपनी चपेट में ज्यादा लिया है। यानी पिछले बार कोरोना से संक्रमित हो रही महिलाओं की संख्या कम थी, लेकिन इस बार महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव होने के मामले ज्यादा आ रहे है। ऐसा हम नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बोल रहे है। इन आंकड़ों ने लोगों को हैरान कर दिया है। 

 

बात करें अगर तेलंगाना की तो, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मुताबिक, तेलंगाना में 38.5 प्रतिशत महिलाएं कोरोना पॉजिटिव है। ये आंकड़ा पिछले साल जुलाई में करीब 34 प्रतिशत था। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कुल संक्रमण में महिलाओं की संख्या 36 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर एक मई के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल संक्रमण में पुरुषों का प्रतिशत 64.6 और महिलाओं का 35.4 प्रतिशत है। वहीं पहले आईसीयू में भर्ती होने वाली महिला मरीजों की करीब 33 प्रतिशत ही थी। लेकिन अब ये संख्या बढ़कर 39 फीसदी हो गई है।

महिला और पुरुषों का मौत का प्रतिशत बढ़ता चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि महिलाओं का बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित होना इस बात का भी संकेत है कि वायरस ने अपने स्वरूप में बदलाव कर लिया है। महिला और पुरुषों की मौत का आंकड़ा बराबर है। दोनों का मृत्यु का आंकड़ा 50-50 प्रतिशत है। इसका एक कारण ये हो सकता है कि ग्रामीण इलाकों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के इलाज को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाता।