Hindi News

indianarrative

Corona Virus की तीसरी लहर कब आएगी! BHU के वैज्ञानिक ने कर दिया खुलासा

Corona Update

कोरोना वायरस की तसरी लहर को लेकर तरह -तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़े तो लगा कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी। इस बीच बीएचयू के जंतु विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक ने इसे लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। इसके मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर अभी कम-से-कम तीन महीनों बाद ही दस्तक देगी और तो और इस लहर को टीकाकरण अभियान रोकने में काफी मदद करेगा।

कोरोना की पहली लहर से ही इस नई वायरस जनित बीमारी पर बारीकी से अध्ययन करने वाले BHU के जंतु विज्ञान के जीन वैज्ञानिक प्रो। ज्ञानेश्वर चौबे ने कोरोना तीसरी लहर अभी तीन महीने तक दूर रहने की जानकारी देने के साथ ही यह खुशखबरी भी दी है कि यह उतनी घातक नहीं होगी। केरल में केस बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के आधे केस केरल से आ रहे हैं। प्रो। ज्ञानेश्वर चौबे ने बतया केरल में एक महीने बाद केस कम आने लगेंगे और वह भी यूपी की तरह हो जाएगा। फिलहाल अभी तीसरी लहर नहीं आएगी। लेकिन जैसा कि हर तीन महीने में एंटीबॉडी का स्तर गिर जाता है। इस लिहाज से अगले तीन महीने में एंटीबॉडी का लेवल गिर जाएगा तो तीसरी लहर आ सकती है।

तीसरी लहर में बच्चों में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा होने और अभी तक बचाव के लिए टीका न बनने के सवाल के जवाब में प्रो चौबे ने बताया कि बच्चों की वैक्सीन पर कैडिला कंपनी काम कर रही है और उम्मीद है अगले 3-4 माह में बच्चों की वैक्सीन भी बाजार में आ जाएगी। अगर पहली और दूसरी वेव में पूरी दुनिया में देखें तो बच्चे सबसे कम प्रभावित हुए हैं। ऐसे में बड़ों की तुलना में बच्चे कम प्रभावित हो रहे हैं।