देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का विकराल रुप लोगों के बीच कहर बनकर टूट रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से संक्रमित होने के मामले कम सामने आ रहे है, लेकिन मौत का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 4529 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। इस आंकड़े ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। मौत का आंकड़ा डराने वाला है, लेकिन राहत की बात ये भी है कि कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या बढ़ रही है और संक्रमित होने के केस लगातार घट रहे है।
India reports 2,67,334 new #COVID19 cases, 3,89,851 discharges & 4529 deaths (highest in a single day) in last 24 hrs, as per Health Ministry.
Total cases: 2,54,96,330
Total discharges: 2,19,86,363
Death toll: 2,83,248
Active cases: 32,26,719Total vaccination: 18,58,09,302 pic.twitter.com/iXabFEM0M5
— ANI (@ANI) May 19, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 267,334 नए कोरोना केस आए और 4529 मरीजों की मौत हुई। वहीं 3,89,851 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। इससे पहले दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा 4468 मरीजों की मौत अमेरिका में 12 जनवरी को हुई थी। वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो 18 मई को 13 लाख 12 हजार 155 टीके लगाए गए। जिसके चलते कोरोना डोज दिए जाने का आंकड़ा देशभर में 18 करोड़ 58 लाख 9 हजार 302 हो चुका है।
#WATCH | If vaccine demand is more than supply it creates problem. Instead of 1, let 10 more companies be given license for vaccine manufacture…Let them supply in country & later if there's surplus, they may export. It can be done in 15-20 days: Union Min Nitin Gadkari (18.05) pic.twitter.com/gVOqMuVRNr
— ANI (@ANI) May 19, 2021
टीकाकरण के अभियान को तेज करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सुझाव दिया कि कोरोना रोधी टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिए कुछ और दवा कंपनियों को इसके उत्पादन की मंजूरी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर टीके की आपूर्ति के मुकाबले उसकी मांग अधिक होगी तो इससे समस्या खड़ी होगी। इसलिए एक कंपनी के बजाय 10 और कंपनियों को टीके का उत्पादन करने में लगाया जाना चाहिए। इसके लिए टीके के मूल पेंटेंट धारक कंपनी को दूसरी कंपनियों द्वारा दस प्रतिशत रॉयल्टी का भुगतान किया जाना चाहिए।