Hindi News

indianarrative

Corona Update: बेहद डरावना है मौत का आंकड़ा, 24 घंटे में 4529 मरीजों की मौत फिर भी जंग जीत रहे लोग, जानिए कैसे ?

photo courtesy Google

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का विकराल रुप लोगों के बीच कहर बनकर टूट रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से संक्रमित होने के मामले कम सामने आ रहे है, लेकिन मौत का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 4529 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। इस आंकड़े ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। मौत का आंकड़ा डराने वाला है, लेकिन राहत की बात ये भी है कि कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या बढ़ रही है और संक्रमित होने के केस लगातार घट रहे है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 267,334 नए कोरोना केस आए और 4529 मरीजों की मौत हुई। वहीं 3,89,851 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। इससे पहले दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा 4468 मरीजों की मौत अमेरिका में 12 जनवरी को हुई थी। वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो 18 मई को 13 लाख 12 हजार 155 टीके लगाए गए। जिसके चलते कोरोना डोज दिए जाने का आंकड़ा देशभर में 18 करोड़ 58 लाख 9 हजार 302 हो चुका है।

टीकाकरण के अभियान को तेज करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सुझाव दिया कि कोरोना रोधी टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिए कुछ और दवा कंपनियों को इसके उत्पादन की मंजूरी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर टीके की आपूर्ति के मुकाबले उसकी मांग अधिक होगी तो इससे समस्या खड़ी होगी। इसलिए एक कंपनी के बजाय 10 और कंपनियों को टीके का उत्पादन करने में लगाया जाना चाहिए। इसके लिए टीके के मूल पेंटेंट धारक कंपनी को दूसरी कंपनियों द्वारा दस प्रतिशत रॉयल्टी का भुगतान किया जाना चाहिए।