Hindi News

indianarrative

Maharashtra Corona Upadate: Corona की लहर में Maharashtra का हाल बेहाल, मौत के आंकड़ों से अब भी नहीं मिली राहत

Maharashtra reports 42582 new coronavirus cases

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैला, एक समय के बाद तो यहां पर मामलों का आंकड़ा और मौतों का आंकड़ा सारे राज्यों से सर्वाधिक पर रहा। हालांकि पिछले कुछ दिनों से राज्य में सुधार दिखा है और लगातार कोविड-19 के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य में बढ़ते मामले के बाद लॉकडाउन लगा दिया था। जिसका असर पर दिख रहा है। रात करीब आठ बजे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 42582 कोरोना के मामले आए। और 850 मरीजों की मौत हो गई। और पिछले 24 घंटे में 54,535 मरीज कोरोना को हरा कर ठीक हुए हैं।

इस समय राज्य में 5,33,294 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक 52,69,292 लोग संक्रमित हुए हैं और 78,857 मरीजों की मौत हुई है। वहीं पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों की तरफ नजर डाले तो वो कुछ इस प्रकार हैं।

बुधवार- 46,781 संक्रमित हुए और 816 मरीजों की मौत

मंगलवार- 40,956 संक्रमित हुए और 793 मरीजों की मौत

सोमवार- 37,236 संक्रमित हुए और 549 मरीजों की मौत

रविवार- 48,401 संक्रमित हुए और 572 मरीजों की मौत

शनिवार- 53,605 संक्रमित हुए और 864 मरीजों की मौत

शुक्रवार- 54,022 संक्रमित हुए और 898 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई है जो बृहस्तपिवार को एक जून तक बढ़ा दी। आदेश के अनुसार, अब राज्य में परिवहन के किसी भी माध्यम से आने वाले व्यक्ति को संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी, जो राज्य में आने से 48 घंटे पहले जारी की गई हो।