राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। ऐसे में प्रशासन की ओर से एहतियाती कदम तो उठाए ही जा रहे हैं, साथ ही अस्पताल भी सावधानी बरत रहे हैं। दिल्ली स्थित देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम्स (AIIMS) के करीब 35 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि ये सारे डॉक्टर्स कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं।
डॉक्टरों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे अस्पताल परिसर में लोग दहसत में हैं। क्योंकि इन डॉक्टर्स ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे। इससे पहले दिल्ली के ही सर गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनमें 32 डॉक्टर होम क्वारंटीन हैं जबकि पांच को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
इससे पहले कोरोना के खतरनाक प्रसार को देखते हुए एम्स में जनरल ओटी सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। अब केवल बहुत जरूरी ऑपरेशन ही एम्स में किए जाएंगे। ओटी सेवाओं को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इस आदेश के बाद एम्स में दिल्ली के बाहर से ऑपरेशन कराने आए मरीजों को दिक्कतों का समाना करना पड़ेगा। एम्स में भी कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। ऐसे में अन्य लोगों को कोरोना से बचाने के लिए ये आदेश दिया गया है। इससे पहले एम्स ने अपनी ओपीडी सेवाएं बंद कर दी थीं।