कोरोना की वैक्सीन देश में युद्ध स्तर पर लगाई जा रही है। कई जगहों पर लोग बड़चढ़ कर टीका लगवा रहे हैं। तो कई जगहों पर लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर झिझक है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहा है। मेरठ के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी होने के चलते स्वास्थ्य विभाग मुस्लिम धर्म गुरुओं के जरिए मस्जिदों से ऐलान कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि वैक्सीनेशन कराइए और कोरोना को हराइए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मेरठ के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अभी भी कोरोना की वैक्सीन लेने की रफ्तार धीमी चल रही है। ऐसे में लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके के मस्जिदों से ऐलान कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करना शुरू किया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रवीण गौतम के मुताबिक मेरठ के मकबरा डिग्गी। इस्लामाबाद शकुरनगर, जा़किर कॉलोनी लक्खीपुरा, तारापुरी जैसे मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है। यहां के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जो भ्रम है उसे स्वास्थ्य विभाग मुस्लिम धर्म गुरुओं के जरिए मस्जिदों से ऐलान करा कर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहा है। मस्जिदों से कहा जा रहा है कि वैक्सीनेशन कराइए और कोरोना को हराइए।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम विधायक रफीक अंसारी के सहयोग से लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए समझाने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के लोग कई मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में खुद गए और लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए समझाया। इस दौरान उन्हें कभी-कभी लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ता है।