Hindi News

indianarrative

Corona Crisis: 17 मई से बंद हो जाएगा IGI Delhi Airport Terminal-2 , देखें- अब कहां से और कैसे पकड़ेंगे Flights

Flight Operations From Terminal-2 Of Delhi Airport Will Be Closed From 17

कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण उड़ानों की संख्या में भारी कमी को देखते हुए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से विमानों का परिचालन 17 मई से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। 17 मई की मध्यरात्रि से सभी उड़ानें टर्मिनल-3 से संचालित होंगी। दिल्ली इंटरनेशन एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के अधिकारियों ने बताया कि 18 मई सभी एयरलाइन अपने ऑपरेशन को टर्मिनल-3 पर शिफ्ट करेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट से एक दिन में करीब 325 उड़ानों का संचालन हो रहा है। महामारी से पहले हवाईअड्डे से करीब 1,500 उड़ानों का संचालन होता था। एयरपोर्ट पर मौजूदा ट्रैफिक गिरकर 30,000 यात्रियों के करीब रह गया है। संक्रमण की दूसरी लहर से भारत का एविएशन सेक्टर बुरी तरह प्रभावित है। इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने यह फैसला लिया है।

केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, पिछले कुछ सप्ताह में घरेलू यात्रियों की संख्या 2.2 लाख प्रतिदिन से कम होकर 75,000 प्रतिदिन रह गयी है। दूसरी लहर के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या भी काफी कम हुई हैं। इसके साथ ही कई देशों में भारत से आने वाले यात्रियों या भारत जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसलिए घरेलू उड़ानों का भी संचालन फिलहाल टर्मिनल-3 से किया जाएघा।

अधिकारियों की माने तो, कोविड से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक मूवमेंट प्रतिदिन करीब 1,300 फ्लाइट का था जो अभी गिरकर 250-300 फ्लाइट हो गया है। पिछले साल दो महीने तक उड़ानों पर पूरी तरह प्रतिबंध के बाद मई 2020 में सिर्फ टर्मिनल-3 से ही संचालन शुरू किया गया था। वहीं 1 अक्टूबर 2020 से टर्मिनल-2 से उड़ानें शुरू हुई थी। देश से नियमित अंरराष्ट्रीय उड़ाने भी 31 मई तक निलंबित हैं।