Hindi News

indianarrative

Corona Case: कहर बनकर लौट रहा है कोरोना, एक दिन में 40 हजार से ज्यादा नए केस, 3,300 मौतें!

Coroa Case

कोरोना गाइड लाइंस का ठीक से पालन न करने के कारण एक बार फिर मरीजों की संख्या बढने लगी है। नए केसों में एकाएक बढोतरी से प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं। 24 घण्टे में 42 हजार से ज्यादा नए मरीज रजिस्टर्ड किए गए हैं। एक दिन में ओसतन 12 हजार अधिक केस दर्ज होने से एक बार फिर लॉक डाउन लागू करने का संकट आ सकता है। 

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना से 9,389 लोग संक्रमित पाए गए। 7,510 लोग ठीक हुए और 3,656 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 62.29 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 60 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.30 लाख लोगों की मौत हुई है।

एक तरफ एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा हुआ है तो वहीं उसके मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या कम रही है। बीते एक दिन में 36,977 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं। अब तक देश में 3 करोड़ 3 लाख लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। देश में तेजी से चल रहे टीकाकरण और उत्तर भारत के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर के उतार के बावजूद बड़ी संख्या में नए केस मिलना चिंता की बात है। दरअसल उत्तर भारत के कई राज्यों में भले ही कोरोना केस थमते दिख रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों में अब भी काफी ज्यादा मामले मिल रहे हैं। यही वजह है कि कई राज्यों में नए केसों के सैकड़े में सिमटने के बाद भी नए केसों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच जा रही है।