Hindi News

indianarrative

Corona Case in india: भारत ने सच में तोड़ दी कोरोना की कमर? दो महीने में मिले कोरोना के सबसे कम केस

Corona Update

देश में कोरोना (COVID 19India) की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है। बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 1,27,510 नए मामले देखने को मिले हैं। पिछले 2 महीनों में ये आंकड़ा पहली बार इतना नीचे गया है। यानी कोरोना की रफ्तार फिर धीमी पड़ने लगी है। कोरोना के ये केस 54 दिनों में पहली बार इतने कम दर्ज किए गए हैं। ऐसे में कोरोना की दूसरी लहर की कमर टूटती हुई दिखाई दे रही है। वहीं संक्रमण से 2,795 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,31,895 हो गई है। मौतों के आंकड़े में भी गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि टेस्टिंग की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है। देश में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट रोजाना किए जा रहे हैं।

सक्रिय मामलों की बात करें को ये आंकड़ा 18, 95,520 पर है। 43 दिनों में ये पहली बार है जब सक्रिय मामले 20 लाख से नीचे देखे गए हैं। केवल 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,30,572 की कमी आई है। आईसीएमआर के मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 31 मई तक कुल 34,67,92,257 सैंपल्स का टेस्ट किया गए, जिनमें से 31 मई को 19,25,374 सैंपल्स के कोरोना संक्रमण की जांच की गई। टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट कोरोना के खिलाफ जंग में देश की रणनीति है। ऐसे में टेस्टिंग इस मुकाबले के लिए सबसे पहला और महत्वपूर्ण हिस्सा है। टेस्टिंग के जरिए ही संक्रमण की सही स्थिति का पता लगाकर उसकी ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट को सही ढंग से लागू किया जा सकता है।

देश भर में अब तक 2,59,47,629 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। सिर्फ बीते 24 घंटों के दौरान 2,55,287 मरीज ठीक हुए। लगातार 19वें दिन देखा गया कि दैनिक नए मामलों की तुलना में ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है। रिकवरी रेट फिलहाल 92.09% पर है और लगातार बढ़ रहा है। साप्ताहिक संक्रमण दर की बात करें तो ये फिलहाल 8.64%। पर है। इसके साथ ही दैनिक कोरोना संक्रमण दर 6.62% पर आ गई है।