Hindi News

indianarrative

Unlock होते ही Delhi में जमकर उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां, यही हाल रहा तो जल्द आएगी तीसरी लहर

अनलॉक होती ही दिल्ली में जमकर उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाया जिसके बाद लॉकडाउन लगा दिया गया था। मामलों में गिरावट आने के बाद लगी पाबंदियों में छूट दी जाने लगी है। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही दिल्ली के बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ गई इसके साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसपर दिल्ली हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि, अगर इस तरह से उल्लंघन होता रहा तो तीसरी लहर भी जल्दी आएगी।

दिल्ली हाईकोर्ट ने शहर के बाजारों में कोविड दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से सख्त कदम उठाने और दुकानदारों को जागरूक करने के लिए कहा है। साथ ही दिल्ली के बाजारों में नियमों के उल्लंघन पर हाईकोर्ट ने कहा, कोविड के दिशानिर्देशों के ऐसे उल्लंघन से संक्रमण की तीसरी लहर को बढ़ावा मिलेगा, जिसकी बिल्कुल भी अनुमति नहीं दी जा सकती।

 

बताते चलें कि, राजधानी दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है। इस दौरान कोविड के प्रोटोकॉल सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है इसके साथ ही कई लोगों ने तो मास्क तक नहीं पहना था। चरणबद्ध अनलॉक के बीच कारोबार फिर से शुरू होने और बाजारों में भीड़ के बीच डॉक्टरों ने मंगलवार को आगाह किया था कि अगर लोग सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं करते हैं तो स्थिति फिर से खराब हो सकती है। राजधानी में कोरोना के नए मामले भले ही कम हो गए हैं, लेकिन संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।