Hindi News

indianarrative

आपदा को बनाया अवसर, कोरोना मरीज अस्पताल में था भर्ती, करता रहा एक्जाम की तैयारी, देख गदगद हुए लोग

Covid-19 Patient Preparing CA Exam In Odisha Hospital

कोरोना काल में चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में लंबी कतारें लगी हुई हैं। अस्पतालों में मरीजों का हाल यह है कि वो रात दिन ठीक होने की मिन्नतें करते हैं। ऐसे में एक मरीज ऐसा भी है जो लोगों को सीख दे रहा है कि आपदा को अवसर में कैसे बदले। यह मरीज अपने दुख दर्द को भूलकर अपने उज्जवल भविष्य की तैयारी करता रहा। एक कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती होने के दौरान बिस्तर पर ही अपने एक्जाम की तैयारी करता हुआ देखा गया। जिसके बाद उसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है।

दरअसल, ओडिशा के गंजम जिले में एक कोरोना अस्पताल में भर्ती इस मरीज ने इलाज के दौरान भी अपने CA एक्जाम की तैयारी करना नहीं छोड़ा। इस बीमारी में सांसें उखड़ना, कमजोरी आना आम बात है लेकिन अस्पताल के बैड पर भी ये शख्स इन परेशानियों के साथ अपने एक्जाम की तैयारी में लगा था।

जब IAS अधिकारी विजय कुलंगे अस्पताल का दौरा करने गए तो उन्होंने 28 साल के इस युवक को अस्पताल के बेड पर पढ़ाई करते देखा। ये मास्क लगाकर निश्चिंत होकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। कुलंगे इस शख्स के जज्बे से हैरान हो गए और उन्होंने इसकी तस्वीर खींचकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।

 

IAS कुलंगे ने ट्वीट करते हुए लिखा- सफलता संयोग नहीं है, इसके लिए कड़े समर्पण की जरूरत होती है। कोविड अस्पताल में इस शख्स को बेड पर सीए एक्जाम की तैयारी करते देखा। आपका समर्पण आपके दर्द को भुला देता है और इसके बाद सफलता सिर्फ एक औपचारिकता बनकर रह जाती है।