Covid-19 से हुई मौतों को लेकर दिल्ली से एक चौंकानेवाले आंकड़े का खुलासा हुआ है। पूरे भारत में बीते 24 घंटे में कोविड से जितनी भी लोगों की जाने गई हैं, उनमें से 22.39 फीसद अकेले दिल्ली से है। 585 हताहतों में से 131 राष्ट्रीय राजधानी से है। महाराष्ट्र इस क्रम में दूसरा है, जहां मृतकों की संख्या 100 है। ये 131 मौतें दैनिक स्तर पर हताहतों की संख्या में अधिकता को दर्शाती हैं, जो यहां के और केंद्र सरकार पर इस बात का दबाव बनाता है कि वे इस घातक महामारी से निपटने के लिए कुछ विशिष्ट उपाय अपनाए।
<strong>आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यहां संक्रमितों की संख्या अब तक 5,03,084 तक पहुंच गई है। गुरुवार को साझा की गई अपनी इस नई रिपोर्ट में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने खुलासा किया है कि पूरे भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए 585 हताहतों में से 79.49 फीसद 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं, जिनमें दिल्ली शीर्ष पर है।</strong>
इस क्रम में अन्य प्रमुख राज्यों में पश्चिम बंगाल (54), पंजाब (31), हरियाणा (30), उत्तर प्रदेश (29), केरल (28), छत्तीसगढ़ (23), कर्नाटक (21) और तमिलनाडु (18) शामिल हैं। दिल्ली में कोविड से अब तक कुल 7,943 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल 4,52,683 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 42,458 है।
.