Hindi News

indianarrative

Covid Crisis: UP के उन्नाव में गंगा नदी के पास रेत में गड़े मिले कई शव, इलाके में फैल गई सनसनी

उन्नाव में गंगा नदी के पास रेत में गड़े मिले कई शव

कोरोना के कारण कितनी मौतें हो रही हैं इसका कोई सही आंकड़ा नहीं बता रहा है। दो दिन पहले ही गंगा नदी में सैकड़ों लाशें तैरती मिली थी। अब यूपी के उन्नाव (Unnao) में गंगा नदी के पास रेत में दबे कई शव मिले हैं। शव मिलने की सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं इलाके में खौफ का माहौल है। इस मामले पर उन्नाव डीएम ने कहा, “हमारी टीम को नदी से दूर एक इलाके में दफनाए गए शव मिले हैं। अन्य क्षेत्रों में और शवों की तलाश की जा रही है। मैंने टीम से पूछताछ करने को कहा है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।”

 

वहीं इससे पहले बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गंगा नदी के तटवर्ती इलाके में मंगलवार की रात सात और शव मिलने के साथ ही नदी से निकाले गए शवों की कुल संख्या 52 हो गई है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि नदी में मिल रहे शवों के कोविड संक्रमित होने की आशंका के मद्देनजर तटवर्ती इलाकों में संक्रामक रोग के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा शवों का तत्काल अंतिम संस्कार करा दिया गया है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार बिहार सीमा से सटे नरही थाना क्षेत्र के गंगा नदी के भरौली व उजियार घाट पर मंगलवार रात गंगा नदी से सात और शव निकाले गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि नदी से निकले शवों की कुल संख्या 52 हो गई है, लेकिन किसी अधिकारी ने बरामद शवों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। जिलाधिकारी अदिति सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने गंगा नदी से मिले शवों की संख्या की आधिकारिक रूप से पुष्टि नही की हैं और नदी से निकले शवों का नदी किनारे ही गड्ढा खोदकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।