कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। सरकार के सामने महामारी से लड़ने के साथ-साथ अफवाहों के खिलाफ लड़ना भी एक चुनौती बन गई है। सोशल मीडिया पर फर्जी और गलत खबरों की बाढ़ सी आई हुई है। कुछ आसामजिक तत्व पुरानी खबरों और पुरानी फोटोज को कोरोना बीमारी से जोड़कर लोगों के बीच डर का माहौल बना रहे है। इसको लेकर अब केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर लोगों को भम्रित करने वाले 100 से ज्यादा पोस्ट हटवा दिए हैं। मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लटफॉर्मों को 100 से ज्यादा पोस्ट हटाने का निर्देश जारी किया है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना को लेकर ये पोस्ट जानकारी के नाम पर झूठ परोस रहे थे। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से कोरोना महामारी से संबंधित पुरानी सूचनाओं, फर्जी खबरों, गलत तस्वीरों और आंकड़ों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर तेजी से फैलाया जा रहा था।
In view of social media misuse by certain users to spread fake info about COVID situation by using unrelated/old/out of context images/visuals, misinfo about COVID protocols, Ministry of Electronics & IT(MeitY)asked social media platforms to remove around 100 posts: MeitY Sources
— ANI (@ANI) April 25, 2021
आसमाजिक तत्व सोशल साइट्स का गलत इस्तेमाल कर लोगों को झूठ परोस रहे थे। इसके खिलाफ अब सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसके तहत करीब 100 पोस्ट्स को डिलीट किए गए है। ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अधिकारी फर्जी खबर और गलत आंकड़े देने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है।