Hindi News

indianarrative

हरियाणा में अस्पताल से 50 हजार रुपये छोड़ कोरोना वैक्सीन लेकर भागे चोर

Covid-19 vaccine stolen from Jind Civil Hospital

देश में इस वक्त कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच अस्पतालों से कोविड वैक्सीन डोज की चोरी होने की खबरें आती रही हैं। अब एक बार फिर से कोविड वैक्सीन चोरी हुई है। हरियाणा के जींद के सामान्य अस्पताल के पीपी सेंटर स्थित स्टोर से कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज चोरी हो गई। इसमें 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सी शामिल हैं। घटना का पता गुरुवार सुबह करीब नौ बजे चला, जब स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा कार्यालय पहुंचे। उसके बाद पुलिस को सूचिक किया गया।

जब स्वास्थ्य विभाग के कर्माचारी सुबह नौ बजे कार्यालय पहुंचे तो पीपी सेंटर का ताला टूटा हुआ था। इसके बाद स्टोर का भी ताला टूटा मिला। यहां रखे डीप-फ्रीज से कोरोना वैक्सीन गायब मिली। जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, ऐसे में कोरोना वैक्सीन की चोरी को कालाबाजारी से जोड़ कर देखा जा रहा है। इसके अलावा अलमारी से दो फाइल भी चोरी हुई हैं। हालांकि वहीं पर 50 हजार रुपये रखे थे, वे सुरक्षित हैं।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही टीकाकरण के प्रभारी व डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद डीआईजी ओपी नरवाल मौके पर पहुंचे। इनके साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम भी पहुंची और कार्यालय के कुंडों से निशान जुटाए। अब इसके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अस्पताल में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही चोरों को पकड़ लेगें।