Hindi News

indianarrative

ओमीक्रॉन को लेकर UP में सख्त हुए नियम, फ्लाइट से यात्रा करने वाले पढ़ लें यह खबर- बिना इसके नहीं जा सकेंगे घर

ओमीक्रॉन को लेकर UP में सख्त हुए नियम

दक्षिण अफ्रीका से निकले कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन इस वक्त पूरी दुनिया की नींदें हराम कर रखा है। एक वायरस के आने के बाद से एक बार फिर से कोरोना महामारी के खतरे बढ़ने लगे हैं। कई देशों में ये वेरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है। भारत में भी इसके मामले मामले मिलने लगे हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी इसके खिलाफ जंग के लिए नियम सख्त कर रखा है। अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसपर वेरिएंट को लेकर एयरपोर्ट पर और सख्ती बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें- वैक्सीन बनाने वाली प्रोफेसर ने दुनिया को चेताया

उत्तर प्रदेश में यात्रियों की विमान से उतरते ही कोविड जांच होगी। अभी कोरोना की जांच टर्मिनल में प्रवेश के बाद बाहर निकलने से पहले होती थी। लेकिन अब यात्रियों की विमान से उतरते ही कोविड जांच होगी। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के निर्देश के बाद इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर यात्री विमान से उतरने के बाद बस में बैठेंगे। यह बस उनको लेकर टर्मिनल के बाहर टैक्सी बे की ओर बने टेंट के निकट उतारेगीय़ यहां बारी-बारी से यात्रियों की RT-PCR या रैपिड पीसीआर जांच की जाएगी। एक अधिकारी के अनुसार मौजूदा व्यवस्था में यात्री इमिग्रेशन, कस्टम जांच, सामान्य जांच से गुजरने के बाद कोविड टेस्ट कराते हैं।

अगर यात्री संक्रमित है तो अन्य सभी एजेंसियों और टर्मिनल में मौजूद कर्मचारियों को संक्रमण फैलने का खतरा रहता है, इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जांच के लिए मशीनें भी बढ़ा दी गई हैं। एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर मशीनों की संख्या 95 पर पहुंच गई है। पहले ऐसी 30 मशीनें लगाई गई थीं।

यह भी पढ़ें- Omicron वेरिएंट को लेकर America से आई नई रिपोर्ट

गुरुवार को सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में हर दिन करीब 20 लाख डोज का लक्ष्य रखकर कार्य किया जाए। इसके लिए शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों के बूथों पर सक्रियता बढ़ाई जाए। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए जांच की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।