Covid19 से संक्रमित उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया गया है। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी साथ गई हैं। उन्हें जीटीसी हेलीपेड से दिल्ली एम्स के लिए भेजा गया। बता दें कि तबीयत खराब होने पर रविवार देर शाम उन्हें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने सीएम के फेफड़ों का सीटी स्कैन कराया था जिसमें हल्का इंफेक्शन पाया गया था।
#UPDATE | Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat is being shifted to AIIMS, Delhi from Doon Hospital in Dehradun: CMO
As per his physician Dr NS Bisht, infection has been detection in his chest.
Rawat tested positive for COVID-19 on December 18. https://t.co/8gnaKZA7Ix
— ANI (@ANI) December 28, 2020
सीएम के फिजीशियन डॉ एन एस बिष्ट ने बताया कि उनके स्वास्थ में अभी सुधार है। लेकिन उन्हें दिल्ली एम्स में चिकित्सीय परामर्श की सलाह दी गई है। वहां उनकी कुछ जांचे होनी है। बता दें कि 18 दिसंबर को सीएम रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से वे होम आइसोलेशन में थे। विधानसभा सत्र में भी वह वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी ऑनलाइन ही जुड़ रहे थे।.