Hindi News

indianarrative

Covid19: हिमाचल में अचानक बढ़ा केस, मंत्री ने कोरोना मरीजों को लिखी चिट्ठी

Covid19: हिमाचल में अचानक बढ़ा केस, मंत्री ने कोरोना मरीजों को लिखी चिट्ठी

<p id="content">हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बुधवार को घर में क्वारंटीन कोविड -19 (Covid19) रोगियों को पत्र लिखा कि उन्हे घबराने की जरूरत नहीं है। मंत्री ने कोरोना वायरस के साथ अपना अनुभव साझा करने की बात भी लिखी। शिमला से विधायक भारद्वाज ने कहा कि राज्य में <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/covid19-vaccine-birthday-gift-in-britain-then-vaccine-became-an-example-of-love-in-india-20913.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer">कोविड -19</a> के मामलों में अचानक तेजी आई है और अब तक लगभग 1,000 लोग घर पर क्वारंटीन हैं।</p>
पत्र में, मंत्री ने कहा कि डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ लोगों की सेवा करने में असाधारण काम कर रहे हैं। कोविड -19 (Covid19) के साथ अपने स्वयं के अनुभव का हवाला देते हुए, मंत्री ने कहा कि वो और उनके परिवार के सदस्य भी कोविड 19 (Covid19) से संक्रमित हो गए थे और अब ठीक हो गए हैं।

उन्होंने कहा, मैं इन कठिन महामारी के समय में आपके साथ हूं। मैं अपने परिवार के रूप में दुख को महसूस कर सकता हूं और कुछ समय पहले मैं भी कोरोनो वायरस से संक्रमित था। अपने स्वयं के अनुभव से मैं, घबराने नहीं और डॉक्टरों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की सलाह देता हूं।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकारें वायरस से लड़ने के लिए पर्याप्त कदम उठा रही हैं। हाल ही में, मंत्री ने यहां एक कोविड-19 सुविधा केंद्र का दौरा किया और रोगियों से बात भी की। उन्होंने मरीजों से यह भी कहा कि अगर उन्हें किसी भी दिक्कत का सामना करना पड़े, तो वे सीधे उन्हें फोन करें। कोविड -19 रोगियों को भेजे गए पत्र में, भारद्वाज के संपर्क नंबर और ईमेल आईडी का भी उल्लेख किया गया है।.