Hindi News

indianarrative

सुप्रीम कोर्ट पर कोरोना का हमला! 50% से ज्यादा कर्मचारी हुए संक्रमित, घर से सुनवाई करेंगे जज

supreme court

देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर बेलगाम होती जा रही है। तकरीबन रोज कोरोना के रिकॉर्ड नए केस दर्ज किए जा रहे हैं। देश की शीर्ष अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट में भी कोरोना का कहर दिखाई दे रहा है। सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद फैसला किया गया है कि सोमवार से सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट को सैनिटाइज किया जा रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक, सिर्फ शनिवार को ही सुप्रीम कोर्ट के 44 स्टाफ मेंबर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में करीब 3400 स्टाफ मेंबर हैं। खबरों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा। वहीं, सुप्रीम कोर्ट की पीठें अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से बैठेंगी।

बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर विकराल रूप लेती जा रही है। रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में डेढ़ लाख से ज्यादा नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। एक दिन में कोरोना मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है।