कोरोना वायरस (Covid19) से पीड़ित बीजेपी के कई बड़े नेताओं का निधन हो चुका हैं। सोमवार की सुबह राजस्थान के राजसमंद से बीजेपी की एमएलए <a href="https://en.wikipedia.org/wiki/Kiran_Maheshwari" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong><span style="color: #000080;">किरण माहेश्वरी</span></strong></a> की भी कोरोना वायरस (Covid19) से मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद किरण माहेश्वरी का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा थ। सोमवार सुबह उनकी हालत खराब हुई और उनका निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशा में काम करने और गरीबों को सशक्त बनाने के लिए कई प्रयास किए।' ध्यान रहे, बीजेपी नेता और संघीय सरकार की मंत्री <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/union-minister-sadhvi-niranjan-jyoti-admitted-to-aiims-infected-with-covid19-19525.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong><span style="color: #000080;">साध्वी निरंजन ज्योति</span> </strong></a>को भी कोरोना पीड़ित पाए जाने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है।
राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी के अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को आज उदयपुर लाया जाएगा। किरण माहेश्वरी ने राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री का भी पद संभाला है। वह भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुकी थीं।
किरण माहेश्वरी के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शोक जताया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने ट्वीट में कहा, 'बहन किरण जी का निधन बेहद दुखद है। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया। मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें। परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। किरण जी के साथ राजनीतिक-सामाजिक जीवन में लंबे अरसे तक काम किया। सामाजिक विषयों विशेषतः महिलाओं व वंचित वर्गों के अधिकारों की वे सशक्त आवाज थीं। दीन-दुखियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली किरण जी को उनकी निर्भीकता व स्पष्टवादिता के लिए सदैव याद किया जाएगा''। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने भी किरण माहेश्वरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। गहलौत ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी है।.