Hindi News

indianarrative

Corona का खात्मा करने के लिए अब एक शीशी में उतरेंगी Covaxin और Covishield! मिक्सिंग स्टडी पर DCGI की मंजूरी

photo courtesy google

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग और भी तेज हो गई है। केंद्र सरकार ने दो टीकों की मिक्सिंग को मंजूरी दी है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन की मिक्सिंग पर स्टडी के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। इस पर स्टडी और क्लिनिकल ट्रायल वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में होंगे। आपको बता दें कि पिछले महीने ही सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन की एक एक्सपर्ट पैनल ने कोविशील्ड और कोवैक्सिन कोरोना वैक्सीन की मिक्स डोज पर एक स्टडी करने की सिफारिश की थी।

यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor के ननंद ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, दूसरे बेटे 'जहांगीर' के नाम पर मचे बवाल को किया शांत

इस स्टडी का मकसद यह पता लगाना है कि क्या फुल वैक्सीनेशन कोर्स पूरा करने के लिए किसी व्यक्ति को एक खुराक कोवैक्सीन और दूसरी खुराक कोविशील्ड की दी जा सकती है। इससे पहले आईसीएमआर की ओर से दोनों वैक्सीन की मिक्स्ड डोज को लेकर स्टडी की गई थी। अपनी स्टडी के आधार पर आईसीएमआर ने कहा था कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड को मिलाकर दिए जाने से बेहतर परिणाम दिखे हैं। फिलहाल जिस स्टडी और क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी दी गई है वो आईसीएमआर की स्टडी से अलग होगा।

कोरोना वायरस के गिरते मामलों ने लोगों को जहां राहत की सांस दी, लेकिन एक बार फिर कोविड के कास बढ़ने लगे है। ऐसे में सरकार अलर्ट हो गई है। कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जोरों से चलाया जा रहा है। कई राज्यों ने पहले से ही सतर्कता बरतते हुए शहर में लॉकडाउन फिर से लगा दिया है। ये लॉकडाउन वहां लगाया गया है, जहां कोरोना के केस ज्यादा है। कई देशों में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के चलते संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। ऐसे में भारत सरकार पूरी तरह से अलर्ट हैं।