केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी से बात की और उनसे <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/cyclone-nivar-tamil-nadu-puducherry-coastal-areas-will-knock-at-midnight-19162.html"><strong>चक्रवात निवार (Cyclone Nivar)</strong></a> की स्थिति की जानकारी ली। फोन पर हुई बातचीत में गृह मंत्री ने दोनों मुख्यमंत्रियों को केंद्र से <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/tn-releases-toll-free-number-1913-for-preventive-cyclone-know-region-wise-helpline-number-19032.html"><strong>हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया</strong></a>।
शाह ने ट्वीट कर कहा, "<strong>चक्रवात निवार </strong><strong>(Cyclone Nivar)</strong> को लेकर हम तमिलनाडु और पुडुचेरी में स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और वी. नारायणसामी से बात करके उन्हें केन्द्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।"
गृह मंत्री ने कहा कि लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें वहां पहले से ही मौजूद हैं। वहीं भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बहुत ही भयानक <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/cyclone-nivar-this-evening-will-hit-the-shores-of-tamil-nadu-know-how-strong-the-winds-will-be-19103.html"><strong>चक्रवाती तूफान निवार बुधवार देर रात और गुरुवार तड़के तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर गया है।</strong></a>
चक्रवात ने तमिलनाडु के कुड्डलोर, मरक्कणम और पुडुचेरी में कई पेड़ों और बिजली के खंभों को गिरा दिया। इससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। अभी गिरे हुए पेड़ों को हटाने का काम जारी है।.