Hindi News

indianarrative

Cyclone Tauktae: तौकते तूफान से डूबते जहाज के 400 लोगों ने छोड़ दी जिंदगी की आस, तभी देवदूत बन कर आई इंडियन नेवी

Cyclone Tauktae: तौकते तूफान का तांडव- समंदर में फंसे लोगों ने छोड़ दी थी जीवन की आस!

तौकते तूफान जब सोमवार को मुंबई से गुजरा तो इस तूफान में कई जहाज फंस गए। अब तक पांच जहाज बह गये हैं और इन पांचों जहाजों पर 700 लोग हैं जिसमें से कि 146 लोगों को बचाया जा चुका है। भारतीय नौसेना और एयरफोर्स अब भी रेस्क्यू अभियान के जरिए फंसे हुए लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। वहीं, दो बजरे लंगर से खिसक गए और समुद्र में अनियंत्रित होकर बहने लगे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद आईएनएस कोलकाता, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तलवार को तैनात किया गया। इन दोनों पर 410 लोग सवार थे।

समंदर में फंसे 410 लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी

सोमवार को निर्माण कम्पनी एफकान्स के बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात दो बजरे लंगर से खिसक गए और वे समुद्र में अनियंत्रित होकर बहने लगे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद नौसेना ने तीन फ्रंटलाइन युद्धपोत तैनात किए थे। इन दो बजरे पर 410 लोग सवार थे। मदद के लिए आईएनएस कोलकाता, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तलवार को तैनात किया गया है।

बर्ज P305 से बचाए गए 146 लोग

बर्ज P305 ओएनजीसी का एक एकमोडेशन बार्ज था। इसमें ऑयल रिग में काम करने वाले मजदूर और कर्मचारी रहते थे। जब समंदर में तूफान आया तो यह काफी जोर से हिलने लगा और तूफान की लहरों के बीच में फंस गया। इसके बाद जब एसओएस (SOS) कंट्रोल को इस बात की सूचना मिली। तब राहत और बचाव कार्य के लिए नौसेना की टीम बार्ज में फंसे लोगों को बचाने के लिए निकली। कई घंटों की मशक्कत के बाद 146 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। हालांकि, अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने लाइफ जैकेट पहनी हुई है और फिलहाल यह सभी सुरक्षित हैं।

इसके आलवा एक और बर्ज GAL कंस्ट्रक्टर भी समंदर में उफान मारती लहरों की वजह से मुसीबत में फंसा हुआ है। इसमें 137 लोग सवार हैं। बचाव कार्य के लिए नौसेना ने अपने इमरजेंसी टोइंग वेसल वाटर लिली के साथ दो सपोर्ट वेसल भेजे हैं। इसके अलावा भारतीय इंडियन कोस्ट गार्ड शिप सम्राट भी जहाज के पास मौजूद है और समंदर में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू है।

कुल मिलाकर अब तक पांच जहाज बह गये हैं और इन पांचों जहाजों पर 700 लोग सवार हैं जिसमें से कि 146 लोगों को बचाया जा चुका है। बाकी लोगों की तलाश अब भी जारी है। वहीं, नौसेना ने समंदर में राहत पहुंचाने के लिए आईएनएस कोच्चि, आईएनएस कोलकाता और आईएनएस तलवार के जरिये अरब सागर में मदद पहुंचा रही है। अरब सागर में मौजूद आयल रिग सागर भूषण पर फंसे 101 लोगों को मदद पहुंचाने में आईएनएस तलवार जुटा हुआ है। यह पिपावा पोर्ट से 50 नॉटिकल मील की दूरी पर है।