मौसम विभाग ने चक्रवर्ती तूफान 'ताउते' को लेकर पांच राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया है। अरब सागर में बन रहा ये साइक्लोन भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है। इस चक्रवर्ती तूफान का केरल, गुजरात, महाराष्ट्र समेता पांच राज्यों पर खतरा मंडरा रहा है। यह 18मई की दोपहर से शाम के बीच गुजरात के पोरबंदर से होता हुआ पाकिस्तान की ओर रुख करेगा। इस दौरान पोरबंदर और नालिया तट पर इसके भारी तबाही मचाने का आसार है।
चक्रवर्ती तूफान 'ताउते' को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह तकरीबन 150किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हवाएं की स्पीड इससे ज्यादा भी हो सकती है। लक्षद्वीप में आज कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है। केरल में गुरुवार रात से बारिश जारी है। कई जिलों में राहत शिविर बनाए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान 18मई को गुजरात के तटीय इलाकों के पास पहुंच सकता है।
पीएम मोदी ने चक्रवात 'ताउते' को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय करने के लिए कहा। साथ ही बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी सभी आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं, अस्पतालों में कोविड प्रबंधन, वैक्सीन कोल्ड चेन और पावर बैक अप और चक्रवात के कारण संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक दवाओं के भंडारण के लिए विशेष तैयारी करने के निर्देश दिए गए।
गोवा के तटीय इलाकों से टकराया
गोवा के तटीय इलालों से तौकते चक्रवात टकरा गया है। ऐसे में पूरे दिन तेज हवाएं और भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। इसी के साथ गुजरात में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
कर्नाटक में चक्रवात का असर
कर्नाटक में 'ताउते' चक्रवात का असर दिखने लगा है। पिछले 24 घंटों में 6 जिलों में भारी बारिश हुई है, इसमें करीब 73 गाव प्रभावित हुए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है।