Hindi News

indianarrative

Cyclone Tauktae Updates: तूफान ‘तौकते’ ने अब तक ली 6 की जान, कर्नाटक-केरल में भारी नुकसान, गुजरात में हालात नाजुक

Cyclone Tauktae Updates

गुजरात के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ (CycloneTauktae) ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तमाम अस्पतालों से कोरोना के मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। मंगलवार की सुबह गुजरात राज्य में कम से कम छह लोगों की जान ले ली है। अरब सागर में बना यह चक्रवात अपने साथ भारी बारिश और हवाओं को साथ लेकर आया है, जिससे पश्चिमी और दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों में घरों को नुकसान पहुंचा और कई पेड़ उखड़ गए।

मौसम विभाग ने बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान 'तौकते' अगले 24 घंटे में और तेज हो सकता है और यह गुजरात के तट की ओर पहुंच सकता है। गुजरात के सूरत में तूफान ने शहर को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। रविवार को यहां धूल भरी तेज हवाएं चलीं। इस बीच, गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को 'तौकते' साइक्लोन पर मीटिंग की, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात के सीएम और दादर नागर हवेली, दमन और दीव के प्रशासक भी मौजूद रहे। गृहमंत्री ने इस बात पर जोर दिया है कि साइक्लोन में कोरोना से पीड़ित लोगों के ऊपर किसी तरह का प्रभाव ना पड़े इसपर खास तौर से ध्यान देना होगा।

 

 चक्रवात की वजह से महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है। दक्षिण महाराष्ट्र-गोवा और इससे सटे हुए कर्नाटक के तटों पर हवा की गति 70-80 से 90 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है। 16 मई को उत्तर महाराष्ट्र के तटों के पास हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।महाराष्ट्र के तट पर तूफान के कारण हवा की गति 17 से 18 मई की सुबह तक 65-75 किलोमीटर से लेकर 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।