प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को चक्रवात तौकते से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए गुजरात और दीव जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी हवाई सर्वेक्षण करेंगे और इसके बाद अहमदाबाद में समीक्षा बैठक करेंगे। पीएम मोदी सुबह साढ़े 9बजे दिल्ली से रवाना होंगे और सीधे भावनगर पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए उना, दीन, जाफराबाद और महुवा इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लेंगे।
बताते चले कि, गुजरात में चक्रवात तौकते से जुड़ी घटनाओं में कम से कम सात लोगों की जान चली गई। साथ ही तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए। कई घरों व सड़कों को नुकसान पहुंचा। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि चक्रवाती तूफान की वजह से 16,000से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है, जबकि 40हजार से ज्यादा पेड़ और एक हजार से ज्यादा बिजली के खंभे इसकी वजह से उखड़ गए।
Prime Minister Narendra Modi will visit Gujarat and Diu tomorrow, to review the situation & damage due to #CycloneTauktae. He will conduct an aerial survey of areas such as Una, Diu, Jafarabad, and Mahuva. He will also hold a review meeting in Ahmedabad later. pic.twitter.com/sYH9MRIAk2
— ANI (@ANI) May 18, 2021
वहीं, अधिकारियों ने कहा है कि गुजरात के वेरावल बंदरगाह के निकट चक्रवात के कारण समुद्र में फंसी मछली पकड़ने वाली नौका में सवार आठ मछुआरों को मंगलवार को तटरक्षक बल ने एक अभियान चलाकर सुरक्षित बचाया। इसके अलावा तटरक्षक बल के दो चेतक हेलीकॉप्टरों ने बेहद खराब मौसम के बीच के सतपति तट के निकट समुद्र में फंसे 'गल कंस्ट्रक्टर' जहाज के चालक दल के आठ सदस्यों को भी बचा लिया।
चक्रवात ताउते दोपहर बाद अहमदाबाद जिले की सीमा से लगते हुए उत्तर की तरफ बढ़ गया और इससे पहले और इस दौरान भी यहां लगातार भारी बारिश हुई जिससे शहर के कई इलाकों में घुटनों तक जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात ताउते गुजरात के तट से बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान के तौर पर आधीरात के करीब गुजरा और धीरे-धीरे कमजोर होकर गंभीर चक्रवाती तूफान और बाद में और कमजोर होकर अब चक्रवाती तूफान में बदल गया है।