Hindi News

indianarrative

Cyclone Yaas: अभी से रौद्र रूप दिखाने लगा चक्रवात YAAS, बंगाल में बिजली गिरने 2 मरे, 80 से ज्यादा घर उजड़े

Image Courtesy Google

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में यास तूफान (Yaas Cyclone) की खतरा को मंडराता देखते हुए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी का कहना है कि यास गंभी चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। और अब इसकी शुरुआत हो चुकी है, यास तूफान के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बचाव और रागत टीमों को एक जगह से दूसरी जगहों पर भेजा जा रहा है। रक्षा विमानों और नेवी शिपों को सतर्क रखने को कहा गया है। बंगाल में तूफान आने और बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। 

दिखने लगा तूफान का असर

मौसम विभाग का कहना है कि यास गंभी चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। यह 26 मई को ओडिशा के बालासोर के पास दस्‍तक देगा। 26 मई को इसकी तीव्रता और बढ़ जाएगी। इस तूफान का असर अभी से दिखने लगा है। इसे लेकर मौसम विभाग ने उत्‍तर प्रदेश, झारखंड, बिहार समेत कई राज्‍यों के अधिकांश जिलों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

 

सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा लोगों को

दीघा में चक्रवात यास से पहले तटीय क्षेत्रों में लोगों को अपने घरों से निकालकर सुरक्षित एक कोस्टल एरिया में पहुंचाया गया है। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में चक्रवात यास से पहले तटीय क्षेत्रों में अपने घरों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। NDRF के एक सदस्य ने दीघा में चक्रवात यास से पहले निवासियों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपनी करने के लिए एक मेगाफोन का उपयोग किया।

 

यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में असर दिखने का आसार

यास तूफान की वजह से कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। तूफान का असर बिहार, यूपी और झारखंड में भी देखा जाएगा। पटना में मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के ऊपर के मूव करने की वजह से बिहार में भी तूफान का असर देखने को मिलेगा। बिहार में 27 मई तक बारिश की संभावना है।

​इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

चक्रवात का सबसे ज्यादा असर तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी इसका प्रभाव दिखाई देने की आशंका है। इन राज्यों के अलावा झारखंड और केरल के तटवर्ती इलाकों के कुछ हिस्‍से भी तक्रवाती तूफान से प्रभावित हो सकते हैं। असम और मेघालय में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल और ओडिशा में 26 और 27 मई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

​NDRF नौसेना, वायुसेना यास से निपटने के लिए तैयार

यास चक्रवात से निपटने के लिए NDRF की टीम के साथ ही नौसेना, वायुसेना व केंद्रीय एजेंसियों तथा बंगाल व ओडिशा की सरकारों ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। नौसेना ने राहत कार्यो के लिए चार युद्धपोत और कुछ विमान तैयार कर लिए हैं जबकि वायुसेना भी 11 परिवहन विमानों और 25 हेलीकॉप्टर के साथ चक्रवात से निपटने के लिए मुस्तैद है।