Hindi News

indianarrative

Yaas Cyclone: PM Modi ने किया हवाई सर्वेक्षण, ओडिशा, बंगाल और झारखंड को 1000 करोड़ की मदद का एलान

Image Courtesy Google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यास चक्रवाती तूफान के मद्देनजर नुकसान को लेकर रिव्यू मीटिंग की और प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर यास तूफान से मची तबाही का जायजा लिया। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने तत्काल 1 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड को आश्वस्त किया है कि सभी जरूरी मदद दी जाएंगी। 1 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज में 500 करोड़ ओडिशा और 500 करोड़ पश्चिम बंगाल-झारखंड के लिए दिए गए हैं। तबाही के आकलन के लिए एक अंतर-मंत्रालय टीम बनाई जाएगी। इसके अलावा पीएम मोदी की तरफ तूफान में जान गंवाने वालों के परिवारीजनों के लिए 2 लाख और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है।

 

बताते चलें कि, प्रधानमंत्री की बैठक में ममता बनर्जी ने भाग नहीं लिया, वो आई और एक कागज थमाते हुए यह कहकर चली गई कि, उनके मंत्री उनका इंतजार कर रहे हैं उनको कहीं और भी जाना है। मीटिंग से बाहर निकलने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि, 'मैं नहीं जानती थी कि पीएम मोदी ने मीटिंग बुलाई है। मेरी दीघा में एक और मीटिंग थी। मैं कलाईकुंडा गई थी और पीएम नरेंद्र मोदी को रिपोर्ट सौंपकर 20,000करोड़ रुपये की मदद की मांग की है। 10,000करोड़ की मांग दीघा और 10,000करोड़ सुंदरबन के विकास के लिए मांगे हैं। मैंने उनसे कहा कि राज्य के अधिकारी मुझसे मिलना चाहते हैं। इसके बाद मैंने उनसे परमिशन ली और निकल गई।'