Hindi News

indianarrative

Cyclone Yaas: कुछ ही घंटों में उडिशा के तट से टकराएगा चक्रवात, उठ रहे हैं बबंडर, तबाही के आसार

yaas cyclone

पश्चिम बंगाल और उडिशा के तट से आज चक्रवाक यास टकराएगा। इसके पहले तेज बारिश और हवाएं चल रही है। मौसम विभाग को कहना है कि अगले कुछ ही घंटों में तूफान यास लैंडफॉल करेगा। तूफान ओडिशा के भद्रक जिले के धमरा पोर्ट पर दस्तक दे सकता है। यास के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिले अलर्ट पर हैं। मंगलवार को यास भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। दोनों राज्यों ने करीब 12 लाख लोगों को तटीय इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। बिहार और झारखंड पर भी यास असर डाल सकता है। ओडिशा के धरना में तेज बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं।

 

यास तूफान 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति के साथ धामरा और बालासोर के बीच ओडिशा तट को पार करेगा। बंगाल की खाड़ी में बनने वाला यास तूफान ओडिशा से एंट्री करेगा, जिसका असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत 8 राज्यों में होगा। यास का असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दिखने लगा है। कई जगहों पर हल्की बाारिश देखी जा रही है। पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में तेज बारिश वहीं बांकुरा झारग्राम, दक्षिण 24 परगना में भीषण बारिश हो रही है।