Hindi News

indianarrative

Yaas Cyclone: तांडव मचाता आगे बढ़ रहा है साइक्लोन ‘यास’, कोलकाता और भुवनेश्वर हवाई अड्डे बंद

yaas cyclone

पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर आज चक्रवाती तूफान यास का खतरा मंडरा रहा है। कुछ ही घंटों में चक्रवाती तूफान ओडिशा के भद्रक जिले के धमरा पोर्ट पर दस्तक दे सकता है। तूफान के मद्देनजर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यास नाम का ये तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान जब तट से टकराएगा तो उस दौरान 130-140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

फिलहाल, अगले कुछ घंटे काफी अहम होने वाले हैं। मंगलवार की शाम को यास भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। इसके चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोखिम वाले क्षेत्रों से 12 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। यास तूफान की वजह से बंगाल, ओडिशा और बिहार समेत झारखंड के मौसम पर भी असर पड़ा है। ओडिशा और बंगाल में कई जगहों पर लगतार बारिश हो रही है।

ओडिशा के भद्रक जिले में बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं, वहीं धमरा के तटीय क्षेत्र का तबाही की दस्तक से पहले का ये नजारा दिखाई दे रहा है। धमरा से महज कुछ ही किलोमीटर दूर चक्रवात यास मौजूद है।

 

ओडिशा: साइक्लोन यास की वजह से समुद्र में ऊंची-ऊंची खतरनाक लहरें उठ रही हैं। इस बीच गंजम जिले के गोपालपुर में समुद्र के पास कुछ मछुआरे देखे गए। जबकि मौसम विभाग गोपालपुर ने जिले में येलो अलर्ट घोषित किया है।

 

ऐसी संभावना है कि पश्चिम बंगाल पर चक्रवाक यात का अधिक असर नहीं होगा। लेकिन भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। हालांकि, ओडिशा पर इसका अच्छा खासा असर दिखाई देगा। ओडिशा के बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और मयूरभंज इस तूफान की चपेट में सबसे ज्यादा आएंगे। भद्रक जिले में आने वाले धामरा और चांदबाली के बीच  यास तूफान के टकराने की आशंका है।