Hindi News

indianarrative

Bihar: रेल के पार्सल यान से आ रही थी अजीब आवाज, बुलाना पड़ा बम स्क्वाड, खोला तो…

रेल के पार्सल यान से आ रही थी अजीब आवाज

बिहार के दरंभगा रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब बंद पार्सल में से अजीब आवाज आने लगी। स्टेशन के कर्मचारी इतने डर गए की बम स्क्वाड को बुला दिया। इस बीच जम पार्सल यान को खोला गया तो लोग हैरान रह गए। पार्सल खोला तो पता चला कि उसमें ब्लूटूथ स्पीकर और मोबाइल का सामान था। पार्सल जमीन पर गिरने की वजह से स्पीकर का बटन दब गया और उससे आवाज निकलने लगी थी।

इससे पहले 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ही एक पार्सल में ब्लास्ट हुआ था। एनआईए इसकी गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है। उम्मीद है कि जल्द इसके पीछे मौजूद लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इसी बीच शनिवार को दिल्ली से आए एक पार्सल से जैसे ही आवाज आई वहां मौजूद सभी लोग डर गए। तुरंत इसकी जानकारी आरपीएफ को दी गई। आरपीएफ ने मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया।

जांच के लिए जब पार्सल को खोला गया तो उसके अंदर से ब्लूटूथ स्पीकर निकला। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। यह घटना प्लेटफार्म नंबर 1 पर शनिवार शाम को घटित हुई। माना जा रहा है कि पार्सल के नीचे गिरने की वजह से ब्लू टूथ स्पीकर का बटन दब गया और उससे आवाज निकलने लगी। इसे सुनकर लोग सहम गए।

बम निरोधक दस्ते के एक अधिकारी ने बताया कि जांच में कोई संदेहास्पद चीज नहीं मिली है। नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से यह पार्सल दरभंगा आया था। प्लेटफॉर्म से जैसे ही पार्सल को नीचे उतारा गया उसमे से तेज आवाजें आने लगीं। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी को इसकी सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।