Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान में बैठा दाउद अब भी मुंबई में करता है ड्रग्स सप्लाई, नेवी ने पकड़ी 3000 करोड़ की ड्रग्स

Dawood Ibrahim still supplies drugs in Mumbai

मुंबई बमब्लास्ट का मास्टरमाइंड वर्ल्ड माफिया दाऊद इब्राहिम इस वक्त पाकिस्तान में बैठा हुआ है। पाकिस्तान अक्सर नकारता रहा है कि दाउद को पाक ने शरण नहीं दिया है लेकिन अक्सर दाउद के पाकिस्तान में होने की खबर सामने आते रही है। यहां तक की पाकिस्तान उसे फुल सिक्योरिटी भी दे रखा है। पाकिस्तान में बैठा दाउद अब भी मुंबई में ड्रग्स सप्लाई करता है। नेवी ने एक पाकिस्तानी बोट को पकड़ा है जिसमें से 3000करोड़ की ड्रग्स बरामद की है।

इंडियन नेवी ने अरब सागर में मछली पकड़ने वाले जहाज से 3,000करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ जब्त किया है। इस जहाज के विदेशी मूल का होने की आशंका है। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय नौसेना का जहाज 'सुवर्ण' अरब सागर में निगरानी गश्त पर था और इसी दौरान उसने मछली पकड़ने वाले जहाज को देखा, जो संदिग्ध स्थिति में वहां से गुजर रहा था।

उन्होंने कहा, ''जहाज की जांच करने के लिए भारतीय नौसेना के जहाज के दल ने उसकी तलाशी ली जिससे उससे 300किलोग्राम से अधिक नशीला पदार्थ जब्त किया गया।'' प्रवक्ता ने कहा कि आगे की जांच के लिए जहाज को उसके चालक दल के सदस्यों के साथ नजदीकी बंदरगाह, कोच्चि ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 3,000करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया है।

प्रवक्ता ने हालांकि यह नहीं बताया कि जहाज से मादक पदार्थ की जब्ती किस स्थान से या किस दिन की गई। उन्होंने कहा, ''यह एक बड़ी कार्रवाई है, केवल मात्रा और लागत के संदर्भ में नहीं बल्कि अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी मार्गों को बाधित करने के दृष्टिकोण से भी, जो मकरान तट से शुरू होता है और भारतीय, मालदीव और श्रीलंका गंतव्यों की ओर जाता है।'' उन्होंने नशीली दवाओं की लत से मनुष्य को होने वाले नुकसान के अलावा मादक पदार्थ व्यापार आतंकवाद, कट्टरता और आपराधिक गतिविधियों में शामिल के सिंडिकेट का वित्तपोषण करता है।