Hindi News

indianarrative

Vaccination में आएगी तेजी, अब सीरम भी बनाएगा Sputnik V, सरकार ने दी मंजूरी

अब सीरम भी बनाएगा Sputnik V वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को रूस की स्पूतनिक V कोरोना वैक्सीन बनाने की मंजूरी मिल गई है। सीरम ने इसकी मंजूरी के लिए आवेदन दिया था, जिसको DCGI ने मंजूरी दे दी है। खबरों की माने तो पुणे के हाडपसर में जो सीरम की लाइसेंस फैसिलिटी है, उसके अंतर्गत स्पूतनिक V को बनाकर उसका परीक्षा परीक्षण और विश्लेषण होगा।

कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने देश में कोविड-19 टीके स्पूतनिक-वी के उत्पादन की अनुमति मांगने के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को आवेदन दिया था। पुणे स्थित कंपनी ने जांच विश्लेषण और परीक्षण के लिए भी मंजूरी मांगी थी।

इस समय डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज भारत में रूस के स्पूतनिक वी टीके का उत्पादन कर रही है। इस साल के अंत तक स्पूतनिक वी की 85 करोड़ डोज बनाने का लक्ष्य रखा गया है। शुरुआती महीनों में कुछ लाखों में वैक्सीन का निर्माण होगा, जबकि समय बीतने के साथ ही रूसी वैक्सीन को बनाने की गति में इजाफा होगा।

बता दें कि, देश में अप्रैल महीने में आई कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने काफी कहर बरपाया था। अप्रैल-मई महीने में लाखों कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए तैयारियों को तेज कर दिया था। इसी कारण से वैक्सीन्स के उत्पादन पर भी काफी जोर दिया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य इस साल के अंत तक भारत में कोरोना टीकाकरण पूरा कर देने का है।