जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC Election ) के चुनावों की सुबह 9 बजे से जारी मतगणना के रुझानों के मुताबिक गुपकार गठबंधन बीजेपी से काफी अच्छा कर रहा था। हालांकि गुपकार गठबंधन में सात पार्टियां हैं। जबकि बीजेपी अकेली चुनाव लड़ रही है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार वोटिंग हुई, जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
श्रीनगर के खोनमोह से बीजेपी के उम्मीदवार एजाज जीत गए हैं। पहली बार बीजेपी ने श्रीनगर के खानमौह इलाके से डीडीसी सीट जीती है। एजाज ने कहा कि लोगों को बहुत गलतफमी थी, वह दूर हुई है। उन्होंने कहा कि आज इस इलाके से लोकतंत्र की जीत हुई है।
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव (DDC Election) में बीजेपी (BJP) कांग्रेस और पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लरेशन के बीच मुख्य मुकाबला है। हालांकि हर पार्टी अपनी अपनी जीत का दावा ठोक रही है। वहीं बीजेपी का कहना है कश्मीर घाटी में किसी को हराएं या ना हराएं कांग्रेस को जरूर हराएंगे। इन चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी समेत कश्मीर की मुख्यधारा से जुड़ी सात राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर गुपकार गठबंधन बनाया था।.