Hindi News

indianarrative

खतरनाक है Corona का नया रूप, मुंबई में डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत, Vaccine की दोनों डोज ले चुकी थी महिला

Corona Update

कोरोना खत्म नहीं हुआ है ये चेतावनी सरकार और एक्सपर्ट कई महीनों से दे रहे हैं। अब मुंबई में डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट की वजह से पहली मौत हुई है।  इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना के इस वैरिएंट से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। मुंबई की रहने वाली महिला की 27 जुलाई को मौत हो गई थी और उसके नमूने की जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे बुधवार को आए, जिससे मुंबई में डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत की पुष्टि हुई। वह उन सात रोगियों में से थीं, जिनमें कोविड-19 का डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया है।

खास बात ये है कि महिला ने वैक्सीन की दोनों डोज ली थीं। डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट से महाराष्‍ट्र में अब तक 3 मौत हो चुकी हैं। पहली मौत 13 जून को रत्‍नागिरी में 80 वर्षीय महिला की हुई थी। शुक्रवार को भी महाराष्ट्र के रायगढ़ में डेल्टा प्लस वेरिएंट से एक 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत की पुष्टि जिलाधिकारी निधि चौधरी ने की है।

63 साल की महिला की 27 जुलाई को मौत हो गई थी। अब उसके संपर्क में आए दो अन्य लोग भी कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंगला गोमारे ने बताया, 63 वर्षीय मरीज की डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित होने के बाद निधन हो गई थी। हमने उसके करीबी संपर्कों का पता लगाया, जिनमें से छह लोग कोविड -19 से संक्रमित पाए गए हैं। उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए थे और उनमें से 2 में डेल्टा प्लस वैरिएंट का पता चला है। बुधवार को महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 20 नए केस मिले हैं। अब यहां इस वैरिएंट के मरीजों की संख्या 65 हो गई है। जलगांव जिले में सबसे अधिक 13 मरीज हैं।