Hindi News

indianarrative

CBSE-ICSE Board Exam 2021: 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द होगी या नहीं? आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में होगा फैसला

12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द होगी या नहीं?

CBSE-ICSE Board Exam 2021: 12वीं बोर्ड की परीक्षा हो लेकर हर किसी का सवाल है कि परीक्षा होगी या नहीं? फिलहाल इसका जवाब तो किसी के पास नहीं है लेकिन आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे इस दौरान कई अहम फैसने लेने की उम्मीद जताई जा रही है। बैठक में 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर तमाम संभावनाओं पर बात होगी। इस दौरान राज्यों के शिक्षा मंत्रियों सहित शिक्षा बोर्डों के अधिकारी भी शामिल होंगे।

हो सकता है बैठक के बाद यह तय कर लिया जाए कि परीक्षा कराई जानी है या रद्द करनी है। आपको बता दें कि अटॉर्नी जनरल ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को बताया था कि सरकार कोविड-19वैश्विक महामारी के बीच 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने या नहीं करने के बारे में आगामी दो दिन में अंतिम फैसला करेगी।

कल सुप्रीम कोर्ट में मौजूदा हालात के मद्देनजर भारतीय विद्यालय प्रमाण-पत्र परीक्षा परिषद(सीआईएससीई) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई हुई थी। खबरों की माने तो अधिकतर राज्यों ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान प्रमुख विषयों के लिए कम अवधि की परीक्षा कराने के विकल्प को चुना है वहीं, कुछ राज्यों ने परीक्षा से पहले छात्रों और शिक्षकों के टीकाकरण पर भी जोर दिया है।