Hindi News

indianarrative

Delhi Blast: मौके से मिला ‘लिफाफा’, छोटे धमाके से बड़ी साजिश का खुलासा!

जांच में जुटी एजंसियां

दिल्ली में इजरायल के दूतावास के पास कल शाम एक धमाका हुआ। इसके बाद से जांच एजेंसियां इस धमाके की छानबीन में लगी हैं। सूत्रों के अनुसार विस्फोट स्थल से एक लिफाफा बरामद हुआ है जिस पर इजरायली दूतावास का पता लिखा है। सूत्रों ने हालांकि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। इसके अलावा मौके से कुछ बॉल-बेयरिंग भी मिले हैं जिनका इस्तेमाल बम बनाने में किया गया था।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। स्पेशल सेल की टीम जांच में जुटी हुई है। धमाका उस समय समय हुआ जब वहां से महज डेढ़-दो किलोमीटर दूर गणतंत्र दिवस समारोहों के समापन के तौर पर होने वाला 'बीटिंग रीट्रीट' कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि दूतावास के बाहर एपीजे अब्दुल कलाम रोड के बीच में लगे एक गमले में बम लगाया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने भी धटनास्थल पर तलाशी अभियान चलाया ताकि इलाके में और बम लगे होने के बारे में पता लगाया जा सके। फरेंसिक एक्सपर्ट ने भी ब्लास्ट वाली जगह का दौरा किया।