Hindi News

indianarrative

Delhi में Weekend Curfew का ऐलान, स्पा, मॉल, जिम रहेंगे बंद, जरुरी सेवाओं को मिलेगी छूट

photo courtesy economic times

कोरोना की दूसरी लहर ने आंतक मचाया हुआ है। दिन पर दिन लगातार केस बढ़ते जा रहे है। इस महामारी से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। दरअसल, दिल्ली में हर दिन कोरोना अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बेंजल के साथ बैठक की। इस बैठक में वीकेंड कर्फ्यू  और पांबदियों को लेकर बात की गई। बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने  वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया। ये कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होगा और मंगलवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। 
 
इस दौरान प्राइवेट सेक्टर्स को वर्क फ्राम होम करने के लिए कहा गया है। केजरीवाल ने बताया कि अस्पताल, एयरपोर्ट, बस, रेलवे स्टेशन के लिए जाने वालों को कर्फ्यू पास जारी किया जाएगा। दिल्ली में शादियों को सीजन चल रहा है। ऐसे में शादी वालों को भी बिना किसी परेशानी के पास जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए मेहमानों को ई-पास के लिए आवेदन करना होगा। मेडिकल स्टाफ को ई-पास की जरूरत नहीं होगी। एक साप्ताहिक बाजार को एक दिन में और एक जोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी। साप्ताहिक बाजार में ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए खास इंतजाम किए जाएंगे। 

 
रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा- 'इस वक्त इतनी बड़ी महामारी में हमारी कोशिश है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को बेड मिले, इसलिए किसी एक ही अस्पताल में भर्ती होने की जिद न करें। किसी दूसरे अस्पताल में भी जा सकते है। अभी दिल्ली के अस्पतालों में 5000 बेड खाली हैं। अभी भी ऑक्सीजन बैड्स की संख्या बढ़ायी जा रही है।' आपको बता दें कि दिल्ली में बुधवार को कोविड के 17,282 नए मामले सामने आए। इस नए मामलों ने पिछले कई आंकड़ों का रिकॉर्ड तौर दिया।