Hindi News

indianarrative

दिल्ली में हर तरफ हाहाकार, लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा सकती है सरकार

Delhi Lockdown

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। लॉकडाउन के बावजूद केस की संख्या बढ़ती जा रही है। दिल्ली सरकार ने 6 दिन का लॉकडाउन लगाया था, जो 19 अप्रैल की रात 10 बजे से शुरू हुआ था। इस लॉकडाउन की मियाद सोमवार सुबह 5 बजे खत्म होने वाली है। ऐसे में रविवार यानि आज लॉकडाउन का आखिरी दिन है। इस दौरान दिल्ली में ऑक्सिजन क्राइसिस के चलते कोरोना से होने वाली मौतों की तादाद में भारी इजाफा हो गया और महज 5 दिनों के अंदर ही 1500 से ज्यादा लोगों को अपनी जानें गंवानी पड़ीं।

दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने कहा, ”छोटी अवधि के लॉकडाउन का मकसद मामलों की संख्या को काबू करने के साथ ही स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने के लिए समय हासिल करना था। हालांकि, परिस्थितियां खराब से बदतर हो गई हैं। ऐसे हालात में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन को विस्तार देना एक संभव विकल्प है।”

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 24,000 से अधिक नए मामले सामने आए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के शनिवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। दिल्ली में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 32.27 प्रतिशत है।