Hindi News

indianarrative

Covid-19 News Latest: फिर से डराने लगा है कोरोना, 24 घंटे में देश में 16 हजार से ज्यादा केस, 113 की मौत

कोरोना के बढ़ रहे हैं मामले

देश में कोरोना एक बार फिर से पैर पसार रहा है।  पांच राज्यों में कोरोना केस में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण फैल रहा है। पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488न ए मामले दर्ज किए गए हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से 113 लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी।

वहीं, 12771 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,10,79,979 मामले सामने आए हैं। जबकि कुल ठीक होने वालों की संख्या 1,07,63,451 हैं। सक्रिय मामलों की बात करें तो  देश में अब भी कोरोना के 1,59,590 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से बचाव के लिए 1,42,42,547 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। केरल, महाराष्ट्र, पंजाब,कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में बढ़ते मामलों के बीच कैबिनेट सचिव 8राज्यों संग संग समीक्षा बैठक करेंगे।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक पहुंच गया है जो पिछले एक महीने में सबसे अधिक है। दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1231 हुई, जबकि होम आइसोलेशन में 574 मरीज का इलाज चल रहा है। पिछले 24घंटे में 62,768लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। दिल्ली में कोरोना की शुरुआत से अबतक कुल 6,38,849 मामले दर्ज हुए हैं और कुल 6,26,712 मरीज़ कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 10906 तक पहुंच गया है।

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का कहर   

केंद्र सरकार के मुताबिक, ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के देश में 180 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से दुनिया के दूसरे हिस्सों में फैले वायरस के एक और नए स्ट्रेन के भी मामले दर्ज किए गए हैं। हाल में देश में कोरोना का एक नया संस्करण भी पाया गया, लेकिन संक्रमण के पीछे इस वायरस के होने की पुष्टि सरकार ने नहीं की है। अशोका विश्वविद्यालय के महामारी विशेष शाहिद जमील का कहना है कि संक्रमण के चरम से देश के उबर जाने का मतलब यह नहीं है कि भारत दूसरी संभावित लहर से सुरक्षित है।