Hindi News

indianarrative

अच्छी खबर: दिल्ली का पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन आज से शुरू, कार में ही लग जाएगी वैक्सीन, जानें पूरा डिटेल

दिल्ली का पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन आज से

दिल्ली में आज से पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू होगा।  द्वारका के आकाश हेल्थकेयर सुपरस्पेशयलिटी अस्पताल की ओर से वैग्स मॉल में यह अभियान शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका उद्धाटन करेंगे। इस तहत ड्राइव में अपनी गाड़ी से उतरने की जरूरत नहीं होगी। कार में बैठ-बैठे ही वैक्सीन लग जाएगी।  हालांकि कोविशील्ड के एक डोज के लिए आपको कुल 1600 रुपये देने होंगे। इसमें 200 रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज है। रजिस्ट्रेशन के लिए अस्पताल के द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल करने के बाद आपको एक लिंक शेयर किया जाएगा। इसके अलावा आपको पेमेंट भी पहले करानी होगी।

जिसके बाद इस ड्राइव थ्रू वैक्सीन के लिए जब लोगों ने अपॉइंटमेंट बुक करवाने के लिए फोन किया तो उन्हें जानकारी मिली कि एक डोज के लिए 1600 रुपये देने होंगे, जिसमें 200 रुपये रजिस्ट्रेशन के हैं। आकाश अस्पताल के सौजन्य से यह वैक्सीन ड्राइव साउथ वेस्ट जिला प्रशासन के सहयोग से चलाई जा रही है। गौरतलब है कि यह राजधानी में अब तक की सबसे महंगी कोविशील्ड वैक्सीन होगी। इससे पहले प्राइवेट अस्पताल में 18 प्लस के लोगों को कोविशील्ड के लिए 850 से 1000 रुपये तक की फीस तय है। डीएम नवीन अग्रवाल ने इस ड्राइव के बारे में पूरी जानकारी अपने एरिया के कई वॉट्सऐप ग्रुप्स पर शेयर की।

पेमेंट कनफर्म करने के बाद ही आपको वैक्सीन दिया जाएगा। जिसके बाद आपको समय और दिन बताया जाएगा। ड्राइव में 18 प्लस से अधिक के सभी लोग हिस्सा ले सकते हैं। साथ ही इसमें पहली या दूसरी डोज ली जा सकती है। ड्राइव में हिस्सा लेने के लिए प्री रजिस्ट्रेशन जरूरी है। वॉक-इन लोग इस ड्राइव में शामिल नहीं होंगे। साथ ही वैक्सीन के समय आईकार्ड भी आपके पास होना चाहिए।