Hindi News

indianarrative

दिल्ली वालों को मिलेगी कोरोना संकट से राहत- सरकार ने फ्रांस से मंगवाए 21 ‘रेडी टू यूज़’ ऑक्सीजन प्लांट

Arvind Kejriwal ordered 21 Ready To Use Oxygen Plants from France

राजधानी दिल्ली में इस वक्त कोरोना संक्रमण के मामलों में बाढ़ सी आ गई है जिसके बाद लॉकडाउन लगाना पड़ा। दिल्ली में बेड के साथ साथ ऑक्सीजन की भी भारी किल्लत है। यहां तक की संक्रमण से मरने वालों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि शवों को श्मशान की जगह पार्कों में अंतीम संस्कार किया जा रहा है। इस बीच अब थोड़ी राहत भरी खबर मिली है, दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन संकट दूर करने के लिए राजधानी में अगले एक महीने में 44 ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है। इसके लिए विदेशों से भी मदद ली जा रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि फ्रांस से 21 रेडी टू यूज़ ऑक्सीजन प्लांट मंगवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ''हम फ्रांस से 21 रेडी टू यूज़ ऑक्सीजन प्लांट निर्यात कर रहे हैं। इनका इस्तेमाल तुरंत किया जा सकता है। इन्हें दिल्ली के अलग अलग अस्पतालों में लगाया जाएगा। इससे ऑक्सीजन संकट से जूझ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर करने में मदद मिलेगी।''

साथ ही दिल्ली सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए दिल्ली सरकार बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर भी मंगवा रही है। जो कल आते ही चालू हो जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार से हमने एयरपोर्ट से जहाज देने की रिक्वेस्ट की है। उनका काफी सकारात्मक रवैया रहा है। हमें केंद्र सरकार का इसमें पूरा सहयोग मिल रहा है। उम्मीद है जल्द यह काम होगा. टैंकर आने के बाद ऑक्सीजन इम्पोर्ट की समस्या खत्म हो जाएगी।