Hindi News

indianarrative

इजरायल दूतावास ब्‍लास्‍ट केस: कारगिल से पकड़े गए 4 संदिग्ध, एक्टिव हुई NIA की स्पेशल टीम

इजरायल दूतावास ब्‍लास्‍ट केस

दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास हुए बम ब्लास्ट में करागिल से 4 छात्रों को पकड़ा गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल इन सभी से पूछताछ कर रही है। चारों छात्र कश्मीर में करगिल के रहने वाले है पुलिस इस धमाके में इन चारों की भूमिका के बारे में पूछताछ कर रही है आपको बता दें कि लुटियन दिल्ली में 29 जनवरी को इजरायली दूतावास के बाहर हल्की तीव्रता का एक आईईडी विस्फोट हुआ था। यह अलग बात है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।

पुलिस की स्‍पेशल सेल ने धमाके को लेकर अलग एफआईआर की थी। यहां एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग स्थित दूतावास के बाहर हुए इस विस्फोट में वहां खड़े कुछ वाहनों को क्षति पहुंची थी। राष्ट्रीय राजधानी का यह इलाका उच्च सुरक्षा वाला है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मामले में दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने अलग से एफआईआर दर्ज की थी। इसमें जांच की जा रही है। मामले में 4 स्‍टूडेंट्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। बाद में उन्‍हें ग‍िरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि ये दिल्‍ली में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।

बताते चलें कि दिल्ली में इसी साल 29 जनवरी की शाम इजरायल दूतावास के बाहर आईईडी विस्फोट हुआ था हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी पहले इस हमले में शक की सुई ईरान की तरफ घूम रही थी फिर NIA ने नए सिरे से इस मामले में तफ्तीश की इजरायली एजेंसियों को इस जांच में जो लीड मिली हैं उसको NIA ने नए सिरे से इस मामले में तफ्तीश की इजरायली एजेंसियों को इस जांच में जो लीड मिली हैं उसको NIA के साथ शेयर किया गया था।