Hindi News

indianarrative

Arvind Kejriwal सरकार में बेखौफ हुए गुंडे! कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय आरोपी अंसार ने दिखाई बेशर्मी, देखें क्या बोला

कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय आरोपी अंसार ने दिखाई बेशर्मी, 'मैं झुकेगा नहीं'

Delhi Jahangirpuri Violence: अरविदं केजरीवला के सरकार में गुंडागर्दी बढ़ते चली जा रही है। हर रोज दिल्ली में कोई न कोई ऐसा कांड होता है जिसमें आरोपी फिल्मी अंदाज में हमला करता है और अपने आप को हीरे समझने लगता है। ताजा मामला ही देख लें, जो दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का है। जहां शनिवार शाम को हनुमान जयंती के मौके पर शाम को निकली शोभायात्रा में पथराव के बाद हिंसा भड़क गई जिसमें पुलिसवालों के साथ ही कई लोग घायल हो गए। इस मामले का सरगना आरोपी अंसार इतना बेशर्म है कि जब कोर्ट में उसकी पेशी के लिए ले जाया जा रहा था तब वो फिल्मी अंदाज में एक्शन करते हुए इशारा किया कि, 'मैं झुकेगा नहीं'। ऐसा केजरीवाल की ही सरकार में हो सकता है। दिल्ली में ऐसा मामला पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी कई बार देखा जा चुका है।

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दो आरोपी अंसार व असलम को अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में सौंपने के निर्देश दिए हैं जबकि 12 अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का आरोप है कि इन दंगों के मुख्य साजिशकर्ता अंसार व असलम ही हैं। इस दौरान आरोपी अंसार ने कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय बेशर्मी दिखाई। जिस समय इन आरोपियों को रोहिणी अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। अदालत परिसर में प्रवेश द्वार पर मीडिया को देखकर आरोपी अंसार ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं। अंसार ने गेट पर मीडियाकर्मियों को देखकर फिल्मी अंदाज में 'पुष्पा' का एक्शन किया। इतना ही नहीं आरोपी लगातार मुस्कुराता रहा। उसके चेहरे से साफ देखा जा सकता है कि उसे पुलिस की कार्रवाई का कोई डर नहीं है।

बता दें कि, पुलिस ने अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो किशोर भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि, हिरासत मे लिए गए लोगों में दोनों समुदाय के लोग शामिल हैं। पुलिस की माने तो, इन आरोपियों के पास से तीन देशी कट्टे व पांच तलवारें बरामद की गई हैं। इसके साथ ही आगे की जांच जारी है। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई है।