Hindi News

indianarrative

Arvind Kejrival की सरकार में Delhi में बढ़ती जा रही हिंसा, जहांगीरपुरी के बाद अब यहां हिंसक झड़प

केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में बढ़ते जा रहा हिंसा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक ओर तो आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार तमाम बड़े वादे करती है लेकिन, असल में हिंसक घटनाओं को माफियाओं के बढ़ते कदमों को रोकने में नाकामयाब है। दिल्ली में रात हो या दिन सरेआम फिल्मी अंदाज में यहां गुंडे किसी घटना को अंजाम देकर बच निकलते हैं। खासकर जब भी हिंदुओं का कोई धार्मिक त्योहार होता है तो ऐसे में जरूर मुस्लिम बहुल्य आबादियों में हिंदुओं पर जरूर हमला होता है। अब जहंगीरपुरी का ही ले लें जिसमें हमुनाम जयंती के दिन शाम को निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान हिंदुओं पर हमला हुआ और ये हमला करने वाले सारे मुस्लिम ही थे जो रोहिंग्या और बांग्लादेश से आकर यहां रह रहे थे। अब एक बार फिर से दिल्ली में दंगा भड़क गया है।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शकूरपुर इलाके में गुरुवार रात को हुई हिंसक झड़प के दौरान 8से 10युवकों ने दूसरे समुदाय से संबंधित युवकों पर हमला कर दिया। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो-तीन दिन पहले एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के कुछ युवकों की पिटाई कर दी थी। इसके बदले की फिराक में दूसरे समुदाय के कुछ युवक गुरुवार रात को एच ब्लॉक शकूरपुर इलाके में आए। मुंह गमछे से ढंके युवकों ने रास्ते में मिलने वालों की पिटाई कर दी। यही नहीं एक नाई की दुकान में भी घुसकर तोड़फोड़ की। इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही नॉर्थ-वेस्ट जिले के तमाम पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और पूरे इलाके को पुलिस के घेरे में ले लिया। यह पूरी घटना इलाके में मौजूद सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। यह झगड़ा शकूरपुर बस्ती के सी-ब्लॉक व डी-ब्लॉक में रहने वाले दो पक्षों के बीच हुआ है। लोगों की मानें तो जहां झगड़ा हुआ है, वहां से डी-ब्लॉक मस्जिद कुछ दूरी पर स्थित है।