Hindi News

indianarrative

Delhi Jahangirpuri Violence: अंसार, असलम और शाजिद समेत 14 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, कहा- जैसे ही मस्जिद के पास पहुंची शोभायात्रा, तभी…

अंसार, असलम और शाजिद समेत इन लोगों Delhi Jahangirpuri मामले में पुलिस ने दबोचा

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम को हनुमान जयंती के मौके पर शाम को निकली शोभायात्रा में पथराव के बाद भड़की हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने पहली एफआईआर दर्द करते हुए अबतक 14लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस से इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPL) की धाराओं 147, 148, 149, 186, 353, 307, 323, 332, 427, 436,  120बी और 27आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर की है। इसमें बहस के बाद हिंसा भड़काने वाले अंसार और गोली चलाने वाले असलम समेत शभी 14आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है। सभी आरोपी जहांगीरपुरी के ही रहने वाले हैं।

पुलिस वीडियो, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से बाकी अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम को दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव हुआ और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लगने समेत कुल 9लोग घायल हो गए थे। डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट) उषा रंगनानी ने बताया कि शनिवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 120बी (आपराधिक साजिश), 147 (दंगा) और हथियार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तथा एफआईआर दर्ज की गई थी।

डीसीपी के मुताबिक, हिंसा में कुल नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें आठ पुलिसकर्मी व एक आम नागरिक शामिल है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लगी है और उनकी हालत स्थिर है।

हिंसा भड़काने वाले 14गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट

जाहिद (22साल) S/O अल्फाजुद्दीन

अंसार  (35साल) S/O अलाउद्दीन

शहजाद (33साल) S/O अली अकबर

मुक्तयार अली (28साल) S/O समाबुल

मोहम्मद अली (22साल) S/O शेख हसन

आमिर (22साल) S/O फजलुर्रहमानअक्शर (26साल) S/O शेख समाउल

नूर आलम (28साल) S/O होशियार रहमान

मोहम्मद असलम उर्फ खोदू (22साल) S/O समाउल

जाकिर (22साल) S/O शेख रफीक

अकरम  (22साल) S/O मोहम्मद शकील

इम्तियाज (29साल) S/O मोहम्मद इसराइल

मोहम्मद अली उर्फ जसमुद्दीन (27साल) S/O इसराफिल

अहीर (35 साल) S/O हनीफ खान