दिल्ली में लॉकडाउन 7 जून की सुबह 5:00 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लेकिन दिल्ली में 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत के तहत दो तरह की छूट दी गई है। इस दौरान कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्री के लोगों को छूट दी गई गई है। इसके साथ ही उन्हें कोरोना प्रोटकॉल फॉलो करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन (अनलॉक) हटाने की प्रक्रिया की घोषणा की थी। इसकी शुरुआत सोमवार से निर्माण गतिविधियों को दोबारा शुरू करने और कारखानों को फिर से खोलने के साथ की जाएगी।
संक्रमण की दूसरी लहर से बेहद प्रभावित दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया करीब छह सप्ताह से ज्यादा समय से लागू लॉकडाउन के बाद हो रही है। केजरीवाल ने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 900 मामले सामने आए हैं। संक्रमण के नए मामलों की संख्या 1,000 से नीचे है और संक्रमण दर में कमी आई है इसलिए हम ज्यादा गतिविधियों को शुरू करेंगे। हम चाहते हैं कि आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौट आएं।’’
बहरहाल, राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस लगातार कम हो रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के नए मामले 1 हजार से नीचे दर्ज किए गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी। कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार इतने कम मामले दिल्ली में आए हैं। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 956 मामले सामने आए हैं। लिहाजा जैसे-जैसे मामले कम होंगे, हम और गतिविधियों को खोलने की मंजूरी देंगे।