Hindi News

indianarrative

Delhi Metro में साथी की तलाश में निकला बंदर, देखें कैसे सीट पर बैठकर DMRC के नियमों का किया पालन

photo courtesy Google

दिल्ली मेट्रो के आनंद विहार-द्वारका रूट पर एक बंदर के घुसने और फिर उसके सफर करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में मेट्रो कोच में घुसा ये बंदर सफर का मजा लेता हुआ नजर आ रहा है। ये बंदर कभी कोच के अंदर टहलता है, तो कभी सीट पर बैठ जाता है। कभी खिड़की में लगे शीशे से बाहर का नजारा देखता है तो कभी लोगों के बगल में बैठकर यात्रा करता है। कहा जा रहा है कि वीडियो आनंद विहार से द्वारका की तरफ जाने वाली लाइन का है। हालांकि, ये वीडियो कब का है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। लोग इस वीडियो को अब खूब शेयर कर रहे है।

वीडियो में एक शख्स को यमुना बैंक कहते सुना जा सकता है। आपको बता दें कि यमुना बैंक ब्लू लाइन पर है। इससे कन्फर्म होता है कि यह दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर चलने वाली किसी ट्रेन में सवार था।  वीडियो बना रहा शख्स बंदर को मास्क पहनाने को भी बोलता दिखता है। बंदर इस दौरान काफी शांत दिखता है और फिर शीशे की ओर देखने लगता है। हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) इस घटना की तुरंत पुष्टि नहीं कर सका, लेकिन ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो के जवाब में दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने कोच का विवरण देने को कहा।

ट्वीट के एक जवाब में दिल्ली मेट्रो ने लिखा, "नमस्ते, हमसे संपर्क करने के लिए धन्यवाद। कृपया आगे की सहायता के लिए कोच नंबर और वर्तमान स्टेशन का उल्लेख करें।' बता दें कि वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने वाले शख्स ने लिखा- क्या हो रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो में बंदरों का आतंक है। बीते दिनों खबर सामने आई थी कि साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में बंदरों की तादात काफी ज्यादा है। इस इलाके में कई फार्म हाउस, मंदिर और आश्रम है। यहां आम लोग और श्रद्धालुओं द्वारा इन बंदरों को रोजाना फल सहित अन्य भोजन के पदार्थ उपलब्ध कराए जाते है, लेकिन अब इन्हीं बंदरों का आतंक कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।