Hindi News

indianarrative

दिल्ली के मुस्लिम विधायक अमानतउल्ला खान ने दी हिंदू संन्यासी का सिर काटने की धमकी, देखें विवाद की वजह

दिल्ली के एएपी विधायक अमानत उल्लाह खान ने दी हिंदू संन्यासी का सिर काटने की धमकी!

गाजियाबाद के पास डासना स्थित एक सनातन (हिंदू) मंदिर के संन्यासी यती नरसिंहानंद सरस्वती के बयान पर दिल्ली के विधायक अमानतउल्ला खान के विवादित ट्वीट से बवाल मच गया है। अमानतउल्ला खान के ट्वीट से अभी तक तो सोशलमीडिया पर वॉर चल रही है, लेकिन आशंका है कि सोशल मीडिया की यह वॉर दिल्ली एनसीआर में कहीं हिंदू-मुस्लिम संघर्ष की शक्ल न ले ले।

केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतउल्ला खां ने ट्वीट में नरसिंहानंद को अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जुबान काटने और सिर काटने की धमकी दी है। अमानतउल्ला खान के इस ट्वीट को दिल्ली बीजेपी ने भी ट्वीट किया है। दिल्ली बीजेपी के ऑफिशिल ट्विटर हैंडल पर अमानतउल्ला खान के ट्वीट को शेयर करते हुए सीएम केजरीवाल के विधायक की मानसिकता की ओर इशारा किया है।

 

दिल्ली बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि इसी मानसिकता की वजह से एएपी के दंगाईयों ने दिल्ली में आग लगाई थी। दिल्ली बीजेपी के ट्वीट का आश्य है कि अमानतउल्ला खान ने सीएम केजरीवाल के इशारे पर ही ऐसा भड़काऊ ट्वीट किया है। क्यों कि उनकी स्वीकृति के बिना ऐसा संभव नहीं है।

अमानतउल्ला खां के ट्वीट पर बीजेपी के ट्विटर हैंडल से आपत्ति उठाने के बाद मामला और गर्म हो गया है। बीजेपी की दिल्ली कार्यकारिणी की इस बारे में अहम बैठक भी होने जा रही है। दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा है कि इस मामले को प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के संज्ञान में डाला गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल के सामने भी दिल्ली बीजेपी इस मामले को लेकर जाने वाली है।