Hindi News

indianarrative

वायरल फीवर ने दिल्लीवालों की नाक में किया दम, पिछले 30 दिनों में हर 10 में से 8 घर में कोई ना कोई पड़ा बीमार

Viral fever

बारिश के मौसम में खान-पान में गड़बड़ी और शारीरिक कमजोरी की वजह से इम्यून सिस्टम कमज़ोर हो जाता है। इससे शरीर बहुत जल्दी बीमारियों की चपेट में आता है। इस मौसम में सर्दी-जुकाम, शरीर में दर्द, खांसी, जोड़ो में दर्द, गले में दर्द और सिर दर्द भी होने लगता है। वायरल फीवर का भी यही सीजन होता है। इस बीच अब दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायरल बुखार 'वायरल' हो गया है।

दरअसल, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हर दस में से आठ घर में, पिछले 30दिन के दौरान एक या अधिक लोगों में वायरल बुखार के लक्षण देखे गए। एक ऑनलाइन मंच द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आयी। इस सर्वेक्षण में दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद के 11हजार से ज्यादा निवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। सर्वेक्षण में भाग लेने वालों में से 63प्रतिशत पुरुष और 37प्रतिशत महिलाएं थीं।

'लोकल सर्कल्स' की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार, 54प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार के कम से कम दो सदस्यों को पिछले 30दिन के दौरान बुखार, बहती नाक, खांसी, सरदर्द, शरीर में दर्द और अन्य लक्षण थे। इसके अलावा 23प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार के चार या उससे अधिक सदस्यों को वायरल बुखार के लक्षण थे।

इन आंकड़ों की तुलना में, पिछले साल इसी दौरान, केवल 42 फीसदी घरों में एक या उससे अधिक लोगों को वायरल बुखार के लक्षण थे। ऐसी आशंका है कि इस साल कोरोना वायरस के कारण अधिक लोगों को बुखार हुआ। ऑनलाइन मंच ने यह भी कहा कि ज्यादातर मामलों में लोगों ने कोविड या वायरल बुखार की जांच के लिए घर पर किट मंगाना उचित समझा। दिल्ली में पिछले दो सप्ताह के दौरान कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है।